सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 26 फरवरी अंतिम तिथि
“संजय चौबे की रिपोर्ट”
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन की योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। बता दें कि परीक्षा को लेकर लोक सेवा आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं निर्देश के मुताबिक आज से आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई। इच्छुक आवेदक 26 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन के लिए परीक्षा व साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक 300 नंबरों की परीक्षा होगी। जबकि 30 अंक का साक्षात्कार होगा।