ऐसा कोई नही जिसे बजट से लाभ न हो, भूपेश सरकार ने सभी का रखा ध्यान- मोहित माहेश्वरी

Spread the love

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। बजट 2023-24 ने छत्तीसगढियों के होली त्योहार को रंगीन बना कर लोगो के दिल में उतारा है। इसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पार्षद मोहित माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बहुत बधाई दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी को खुश किया ही है। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दस हज़ार और सहायिका को पांच हज़ार, रसोइया को 1800, विद्यालय सफाई कर्मी को 2800, बेरोजगार 12वी पास को 2500 प्रति माह भत्ता, निराश्रित पेंशन 500, मुख्यमंत्री कन्यादान पच्चास हज़ार, विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी, प्रदेश के सभी जिलो में 112 की सुविधा, विद्यार्थियों के लिए खास बात 101 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय एवम 4 नए मेडिकल कालेज की स्थापना से निश्चित ही शिक्षा जगत में क्रांति आएगी। भूपेश बघेल को बजट के माध्यम से 2023 के चुनाव में कांग्रेस सरकार की मजबूत आधारशिला रखने के लिये अग्रिम बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.