The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता- नरेश यादव

Spread the love

राजिम। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में शिक्षा सत्र 2021-22 के स्थानीय कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा एक ऐसा शब्द है जिसका वर्ष भर इंतजार रहता है। परिणाम जानने के लिए बच्चों में उत्सुकता रहती है। आज अंकसूची पाकर सभी के चेहरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी बच्चे एक दूसरे के अंकों को और प्रतिशत को देखकर आपस में अपने मित्रों से चर्चा करते नजर आए। श्री राम जानकी शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री विनोद शर्मा के अनुमोदन के पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा अरुण से एकादश तक परिणाम इस प्रकार रहा- कक्षा अरुण में प्रथम आरती निषाद 91.25, द्वितीय आर्यन साहू 91 व तृतीय खुशबू साहू 85.5, कक्षा उदय में प्रथम तेजल साहू 92.75, द्वितीय जागृति ध्रुव 90, तृतीय हर्ष साहू 87.75, कक्षा प्रथम में वृत्तिका साहू 88.5, द्वितीय डिगेंन्द्र साहू 85.5, तृतीय दीपिका साहू 83.75, कक्षा द्वितीय में प्रथम शैलेन्द्र सूर्यवंशी 87.5, द्वितीय डिम्पल साहू 81.5 तृतीय आर्य गुप्ता 81.25, कक्षा तृतीय में प्रथम पाखी कंसारी 65.5,द्वितीय योगेश कंसारी 65, तृतीय लुभांशु साहू 60, कक्षा चतुर्थ में प्रथम खुशबू साहू 91.25, द्वितीय थियन्क जोशी 88.5, तृतीय निहारिका साहू 86.5, कक्षा पंचम में प्रथम किंजल सूर्यवंशी 93.16, द्वितीय अंकित कुमार साहू 80.85 ,तृतीय गगन सेन 77.83, कक्षा षष्ठ में प्रथम रुपाली साहू 93.16, द्वितीय सिद्धि शर्मा 84.5, तृतीय मिताली साहू 83.33, कक्षा सप्तम में प्रथम योगजा कंसारी 91.33, द्वितीय मुस्कान साहू 82.16, तृतीय रेणुका कंदरा 71, कक्षा अष्टम में प्रथम नेहा भिमानी 92, द्वितीय नूपुर जगने 88.3,तृतीय मयंक जगने 76.4 , कक्षा नवम में प्रथम चरितार्थ साहू 91.8 ,द्वितीय एकता सेन 90.83, तृतीय क्षमा ध्रुव 76.67, कक्षा एकादश में प्रथम मोहनीश साहू 88.4, द्वितीय अमन मेहता 73.4 व तृतीय लता देवांगन 70.8% ने प्राप्त किया।
इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 93% रहा। परीक्षा में कुल 218 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमे 45 बच्चों का A ग्रेड, 79 बच्चों का B ग्रेड , 77 बच्चों का C ग्रेड तथा 2 बच्चो का D ग्रेड रहा। 15 बच्चों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई।
वर्ष भर शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा पंचम की बहन कुमकुम साहू को श्री फल , पेन व कॉपी देकर सम्मानित किया गया। 139 दिन में पूरे दिन इनकी उपस्थिति रही। सर्दी, गर्मी और अन्य प्रकार की बाधाओं को पार करते हुए बालिका विद्यालय आई जो अन्य बच्चों के लिए प्रेरणादायीं है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता। कई बार शॉर्टकट अपनाने से व्यक्ति को गंभीर परिणाम भोगने पड़ते है। हमे मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए। इससे सफलता अवश्य मिलती है। किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए लगन बहुत जरूरी है। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख कृष्णा कुमार वर्मा ने कहा कि जीवन मे शिक्षा का बहुत महत्व है। इसके के बिना सब शून्य है। आगे बढ़ने के लिए हर पग पर हमें संस्कारो की नियमित आवश्यकता पड़ती हैं। गुरुजनों और माता पिता के आशीर्वाद बिना हम कुछ नही कर सकते। राष्ट्र के प्रति प्रेम और उसके हित मे कुछ कर गुजरने की क्षमता हो तभी हमारी शिक्षा की सार्थकता पूर्ण होगी। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी अशोक गंगवाल, वीरेंद्र साहू, व्यासनारायन चतुर्वेदी, रविकांत सेठ, डॉ. प्रकाश गुप्ता आदि ने भैया बहनों को बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसअवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू वाल्मीकि धीवर, संजय सोनी नारायण पटेल, आरती शर्मा, तामेश्वर साहू, नंद कुमार साहू लक्ष्मी निषाद शेखर सुमन देवांगन, रोशनी देवांगन, भारती धीवर आदि आचार्य उपस्थित रहे । उक्त जानकारी सरोज कंसारी व खिलेश साहू ने संयुक्त रूप से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *