हाथी पांव बीमारी से जूझ रहा धमतरी शहर के ये दो वार्ड,53 मरीज है यहां
धमतरी। हाथी पांव बीमारी के नाम पर धमतरी जिला अभिशप्त स्थान बन गया है। खासकर शहर के दो वार्ड जालमपुर और दानीटोला इस बीमारी के नाम पर काफी संवेदनशील हैं। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा मरीज हैं। सबसे ज्यादा 53 मरीज धमतरी शहर के हैं। इस बीमारी की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका कोई कारगर उपचार नहीं है। एक बार पैर हाथी पांव बन जाता है तो उसे ठीक करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। रोहणी ने बताया कि वह 20 साल से इस बीमारी को अपने शरीर पर ढो रही है। इलाज की आस में अस्पतालों के चक्कर लगाए, कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कई लोग तो इस बीमारी को साथ लेकर स्वर्ग सिधार गए। राहत की बात यह है कि पिछले एक साल में यहां कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।