सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी उठा ले गए चोर , 90 तोला चांदी एवं 2 तोला सोना सहित नगदी व अन्य सामान पार
”संजय चौबे”
बालोद । जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के गहने व नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर अर्जुनदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम डुडिया निवासी शैलेंद्र बंजारे 31 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि प्रार्थी अपने मकान में ताला लगाकर राजनांदगांव गया था, 20 अगस्त को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। आकर देखने पर मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला तथा कमरे के अंदर रखा आलमारी गायब था। आसपास पता तलाश किया तब कुछ देर बाद पड़ोसी आकर बताया कि मैदान में एक लोहे का अलमारी पड़ा हुआ है। जाकर देखने पर अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था तथा लॉकर में रखे सोने के गहने करीब 2 तोला तथा चांदी के गहने करीब 90 तोला एवं 6 हजार नकदी रुपए कांसा का बर्तन किसी ने चोरी कर लिया था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।