आम तोड़ने आये चोरों ने बगीचे के रखवाले को जमकर की पिटाई,एक की मौत,एक गंभीर
बिहार। मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना इलाके में आम तोड़ने आए चोरों ने बगीचे के रखवाले की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात बेनीबाद ओपी के लदौर स्थित झमझमिया गाछी की है। चोरों ने दूसरे रखवाल को भी अधमरा कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मरने से पहले अमर ठाकुर ने जगनिया गांव के दो लोगों का नाम लिया था। रविवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उससे थाने पर पूछताछ हो रही है।
परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों आम के बागीचे में रखवाली कर रहे थे। देर रात चोरी से आम तोड़ने आए कुछ लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि अमर ठाकुर दो दिनों से झमझमियां गाछी में आम के बागान की रखवाली कर रहे थे। वे शनिवार की शाम घर से खाना खा कर बगीचे में चले गए।
रात करीब डेढ़ बजे में कुछ दूरी पर दो अन्य व्यक्ति अपने आम के बगीचे की रखवाली कर रहे थे। उन्होंने झमझमियां गाछी में मारपीट होने की जानकारी गांववालों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को उठाकर अपने-अपने घर ले गए। स्थानीय चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उसे शहर ले जाने को कहा। परिजन अमर ठाकुर 58 वर्ष को अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। दूसरे घायल रखवाले मो. दुखी को दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार व गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, मामले की छानबीन में जुट गए। मृतक की पत्नी सुभिता देवी ने पुलिस को बताया कि मरने से पहले अमर ठाकुर ने पास के जगनिया गांव के अमीरी राय के पुत्र व रामचंद्र राय के पुत्रों का नाम लिया था। उसके साथ कई और लोग थे, जो पहले भी आम तोड़ने पहुंचे थे। इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। बनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। अमीरी राय एक पुत्र देबु राय को हिरासत में लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।