The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्ची समेत तीन की मौत,7 अस्पताल में भर्ती

Spread the love

जशपुर।आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलस गए है।जानकारी के मुताबिक, सुलेसा के नजदीक ग्राम बुरजूडीह में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगा था। शाम होते ही मौसम अचानक बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए ग्रामीण इधर-उधर आश्रय लेने लगे। वहीं कुछ ग्रामीण पेड़ के नीचे लगी एक दुकान के तिरपाल के नीचे आकर खड़े हो गए। इसी बीच आकाशीय बिजली जोरदार आवाज के वहां गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 12 साल की एक बच्ची भी शामिल है। 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। इनमें से 9 लोगों को शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया है। 2 बच्चियों सहित 7 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने के लिए कहा है।
शंकरगढ़ के अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सन्ना निवासी ब्रम्हा (24) पुत्र मंगल, बुरजूडीह निवासी सोनिया (12) पुत्री संतोष और बुरजूडीह के ही दिलेश्वर सोनवानी (23) पुत्र बिफना को मृत घोषित कर दिया। वहीं 9 लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है। शंकरगढ़ BMO आफताब अंसारी के मुताबिक घायलों में 7 लोग बुरी तरह से झुलसे हैं। इनमें दो बच्चियों का शरीर 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है। इन्हें अंबिकापुर रेफर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *