जादू टोना के शक में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या,दो गिरफ्तार

Spread the love


एमपी । मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कथित तौर पर हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने जादू-टोने के संदेह में बच्ची समेत तीन की हत्या की थी।
घटना स्थल का मुवायना यह संदेह था कि परिवार की इस क्रूर हत्या में कुछ परिवार के लोग शामिल हो सकते हैं। जांच के दौरान यह पाया गया कि परिवार के बीच जादू टोना के संदेह पर विवाद था। बाद में यह पाया गया कि दो लोगों ने सोमवार की रात पीड़ितों को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान खेतू वारकड़े और मोतीलाल वारकड़े के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।
बता दें कि आदिवासी परिवार के तीन सदस्य मंगलवार सुबह मंडला जिले के पटादेही बोडासिली गांव में अपनी इमारत की छत पर मृत पाए गए थे। पीड़ितों में से एक 57 साल की महिला का सिर काट दिया गया था और कटे हुए सिर को घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर एक पेड़ से लटका दिया गया था। वहीं दो अन्य पीड़ितों की पहचान 62 साल के नरबद सिंह वारकड़े और उनकी 12 साल की पोती महिमा के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार नरबाद सिंह और महिमा दोनों का गला कटा हुआ पाया गया, जबकि सुकृति बाई का सिर काट दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.