नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत्,कई घायल
अहमदाबाद । गुजरात के मोरबी में एक नमक कारखाने की दीवार अचानक काम कर रहे लोगों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई। तथा कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है। वहीं हादसे के वक्त करीब 30 मजदूरों की मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। जिले के हलवाड़ जीआईडीसी में सागर सॉल्ट फैक्ट्री में ये हादसा हुआ। फंसे हुए लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा है। घटना आज दोपहर 12 के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय विधायक परसोत्तम सबरिया व कलेक्टर समेत कई उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दीवार किस वजह से गिरी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।