खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में तीन नए धान खरीदी केंद्र विधायक छन्नी साहू का प्रयास
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ सरकार लगातार किसान हित में कार्य कर रही है इसी क्रम में इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीणों व कृषकों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए राज्य भर में कुल 67 नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति दी गई है,प्राप्त सूचना के अनुसार राजनांदगांव जिले में कुल सात नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति मिली है जिसमे सर्वाधिक विधानसभा क्षेत्र खुज्जी विधायक छन्नी चंदु साहू की अनुशंसा पर विकासखंड छुरिया के आदिवासी अंचल ग्राम झाडिखैरी, ग्राम कुहीकला अम्बागढ़ चौंकी विकासखंड के ग्राम रेंगाकठेरा शामिल है,ज्ञात है कि क्षेत्र के खरीदी केंद्र में किसानों की संख्या वृध्दि होने के कारण ग्रामीणों व किसानों ने विधायक छन्नी साहू से अनुरोध किया था कि उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नवीन खरीदी केंद्र खोलने प्रयास करे जिसपर विधायक ने खाद्य,नागरिक अपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर अनुरोध किया मंत्री जी ने संज्ञान लेते हुए इस वर्ष विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की स्वीकृति दी है जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है व किसानों व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत,विधायक छन्नी साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।