The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान में जनमानस का उत्साह, कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों को दी हार्दिक बधाई

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । कोविड-19 से सुरक्षा के लिए राजनांदगांव जिले में कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान में आज लोगों में अभूतपूर्व उत्साह रहा। व्यापक सघन महाअभियान में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगवाया और जिले ने सफलता के नए सोपान प्राप्त किये हैं। वहीं प्रथम डोज का सेचुरेशन 98 प्रतिशत रहा। जनमानस में जागृति की लहर और टीम के प्रयासों ने टीका लहर की गति बढ़ाई। टीकाकरण के प्रति जनसामान्य के रूझान का प्रभावी असर विशेष महाअभियान में दिखा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बुजुर्गों की विशेष सहभागिता रही, वहीं दिव्यांगजनों ने भी टीकाकरण कराया। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। गुरुद्वारा में जहाँ CMHO डॉ.मिथिलेश चौधरी ने स्वयं लोगों को टीका लगाया वहीं वनांचल में नदी पार कर डॉक्टर व आशा वर्कर ने घर-घर दस्तक देकर टीका लगाया और टीकाकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों को बधाई दी। जिले में आज लगभग 50 हजार से अधिक टीकाकरण किया गया। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं हो पाने के कारण ऑफलाइन गणना की जा रही है। छुईखदान विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्रामों में लगभग 7000, छुरिया विकासखंड में लगभग 7000 एवं खैरागढ़ विकासखण्ड में लगभग 7500 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *