टिकैत ने कहा- हम मीडिया के साथ में है उन्हें पूरी आजादी है खूब लिखे, यह आंदोलन 4 साल तक चलेगा
राजिम । प्रयाग नगरी राजिम में 28 सितंबर मंगलवार को संपन्न हुई किसान महापंचायत में दिल्ली से पहुंचे दिग्गज किसान नेताओं की बातों ने कई प्रश्न छोड़ दिए हैं। इस कार्यक्रम में पूरा जिला प्रशासन अलर्ट था तो किसानों की भीड़ देखते ही बन रही थी। मीडिया से चर्चा करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि धान की फसल और ज्यादा खरीद हो इसके लिए भारत सरकार को चिट्ठी लिखें। एमएसपी में गारंटी कानून बने। पंजाब हरियाणा में जो सुविधाएं हैं वह यहां के किसानों को भी मिले। वेजिटेबल किसानों को सब्जी का भाव ठीक ढंग से मिले इसमें भी एमएसपी तथा दूध में भी एमएसपी हो। आदिवासियों के जड़ी बूटियों के लिए यहां एक बड़ा मार्केट बन सकता है आने वाले समय आदिवासी क्षेत्र में जाएंगे दौरा करेंगे और उसके लिए और क्या हो सकता है इस आंदोलन से उसे कैसे जोड़ेंगे उन्हें जड़ी बूटी का लाभ कैसे मिल सकता है इस पर चर्चा होगी। टिकैत ने एक प्रश्न के जवाब में आगे कहा कि बीजेपी के लोग इस आंदोलन की एडवाइजरी बॉडी के मेंबर नहीं है वह आंदोलन करेंगे तो बहुत बढ़िया और कोई करें तो वह खराब। हम यहां आएंगे तो बाहरी बताएंगे। हम ना बाहरी हैं बल्कि किसान हैं। पूरे देश में जाएंगे। देश में रहने वाला प्रत्येक नागरिक कहीं भी आ जा सकता है यहां के मसले पर जरूरत पड़ी तो सरकार से भी बात करेंगे। मीडिया पर हमला वाली बात पर उन्होंने कहा कि मीडिया पर हमला कौन करेगा यह तो हमारे परिवार का हिस्सा है। हम मीडिया के साथ में हैं तथा उन्हें पूरी आजादी है खूब लिखें। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि आजादी की लड़ाई 90 वर्ष चली। यह आंदोलन 4 साल तक चलेगा।
“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”