The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

ओमिक्रान से बचने निगम आयुक्त ने ली व्यापारियों की बैठक,कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, वैक्सीन लगाने की अपील

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । कोरोना वायरस के बढते चरण एवं ओमिक्रान की संभावना को देखते हुये उसके बचाव व रोकथाम के लिये जिलाधीश के निर्देश पर निगम के सभागृह में आज शहर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह सहित चेम्बर आफ कार्मस, होटल हलवाई संघ के पदाधिकारी के अलावा व्यापारी उपस्थित थे।
बैठक में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी, सभी व्यापारियों से कहा कि कोरोना के बढते केस एवं ओमिक्रान की संभावना को देखते हुये जिलाधीश के निर्देश पर आप व्यापारी बंधुओं की बैठक आयोजित की गयी है, ताकि शहर में इसे बढ़ने से रोकने के साथ साथ इससे बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कल प्रदेश में 100 से उपर केस आये थे जिसमें रायगढ़ में सबसे ज्यादा केस मिले है। अभी जो कोरोना आ रहा है वह पहले से बहुत ज्यादा खतरनाक है, यह ओमिक्रान का लक्षण है। दोनों वैक्सीन लगाने के बाद लोग पॉजिटीव हो रहे है और यह बहुत तेजी से फैलता है, इसके लक्षण दिखाई नहीं देते। इससे बचने हमे बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इसीलिये आप लोगो की बैठक बुलाई गयी है, मास्क लगाना है, मास्क लगाने अपने अधिनस्त कर्मचारी एवं ग्राहकों को प्रेरित करना है, समाजिक दूरी का पालन करना है अपने प्रतिष्ठान में भीड़ भाड नही करना है। उन्होंने कहा कि पूर्व के कोरोना काल में आप लोगों का बहुत अच्छा सहयोग मिला, इसी को ध्यान में रखते हुये इस बार भी सहयोग की अपेक्षा है। पहले से सतर्कता बरतकर इसे फैलने से को सकते है। सेनेटाईजर का उपयोग करे, बिना मास्क वालों को समान न देवे। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से 15 वर्ष से उपर के बच्चों को वैक्सीन लगना प्रारंभ हो रहा है, अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाये। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाये है वे वैक्सीन लगवाये, अपने परिवार व अधिनस्त कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाने प्रेरित करे। संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह ने व्यापारियों से कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करे, आपके प्रतिष्ठान में जो समान बहार से आ रहा है उनके लाने वाले गाडी के चालक परिचालक व श्रमिक की कोरोना जॉच या वैक्सीन लगाने का कार्ड चेक करे। अपने सप्लायर को इस संबंध में पहले से अवगत करा दें, ऐसा करने से हम कोरोना से बच सकते है। उन्होंने कहा कि अपने प्रतिष्ठान में थर्मल स्कैनिंग करे, जिससे कोरोना का पता चल जायेगा। नव वर्ष मनाने मेे भी सावधानी बरते। होटल रेस्टोरेंट व्यवसायी इसका विशेष ध्यान रखे, क्योंकि आपके यहा बाहर से भी लोग आते है। आपके सहयोग से हम कोरोना का चेन बनने से रोक सकते है। शासन प्रशासन द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करने कार्य किया जा रहा है, स्टेशन व सीमा में जॉच की व्यवस्था की गयी है। व्यापारियों ने भी अपने सुझाव में कहा कि गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग, गंज लाईन, नंदई, गुरूद्वारा चौक सहित अन्य चौक चौराहो में पुलिस तैनात रहती है, उनके द्वारा ही बिना मास्क लगाये लोगों को रोका जाये, ताकि ऐसे लोग बाजार में प्रवेश न कर सके। मास्क लगाने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने मुनादी करावे। अर्थदण्ड लगावे। सभी व्यापारियों ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने वैक्सीन लगाने सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैंठक में चेक्तब आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल, उद्योग चेम्बर के अध्यक्ष हरिश कुमार मोटलानी सहित होटल हलवाई, रेस्टोरेंट संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *