The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

देवी देवताओं को मनाने के लिए पुरा गांव नंगे पाव रहते है,देखें पूरी खबर

Spread the love

महासमुंद। जिले के सिरपुर गांव में यह परम्परा सदियों से पूर्वजों के जमाने से चलती आ रही है। सिरपुर गांव पर जब-जब भी विपदा और संकट का साया आया है, तब-तब पूरा गांव इस परंपरा को निभाते हुए अपने देवी देवताओं को मनाते आ रहा है। आपको बता दें कि सिरपुर पुरातात्विक नगरी के रूप से प्रसिद्ध है, जहाँ विश्व भर से पर्यटक भ्रमण पर आते हैं, लेकिन एक दिन ऐसा भी आता है, जब गांव में प्रवेश करने की पूरी तरह मनाही हो जाती है। चाहे वह मंत्री हो या अफसर। जब तक कोई इमरजेंसी ना हो, सिरपुर गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। वह एक दिन होता है देवी देवताओं को मनाने का। यहां के ग्रामीणों का मानना है कि गांव में जब भी विपदा की घड़ी आ जाती है या किसी भी तरह की जन हानि या फसल नुकसानी से ग्रामीणों को जूझना पड़ता है, तो गांव की सुख-शांति के लिए यह पूजा-पाठ की जाती है। मौजूदा समय में कोरोना के कारण गांव में हुई जनहानि के कारण ग्रामीणों ने पूजा की है। यहां मान्यता है कि यहां के देवी-देवता या पूर्वजों के रुष्ट हो जाने के कारण पूरे गांव में इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके बाद पूरे गांव में बैद और पुजारियों की सलाह पर रूठे देवी-देवताओं को मनाने के लिए यह पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया जाता है। इसमें सिरपुर गांव के ग्रामीण पूरे गांव को बेरिकेडिंग से बंद कर देते हैं। साथ ही पूरे गांव में मुनादी करा दी जाती है कि अब किसी को जूते-चप्पल नहीं पहनने हैं। सभी ग्रामीण गांव की इस परम्परा को बखूबी निर्वहन भी करते दिखाई देते हैं। कोई भी व्यवसाय हो सभी ग्रामीण आज के दिन अपना बंद रखते हैँ। सुबह से ही देवी-देवताओं की पूजा कर पूरे 1 दिन तक नंगे पाव खुद सड़कों पर पहरा देते हैं, ताकि गांव में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश ना करें। इस दौरान चाहे मंत्री हों या कोई अफसर, गांव में इस पूजा-पाठ के दौरान प्रवेश नहीं कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *