पेट्रोल—डीजल का दाम घटाने से आम जनता को मिली राहत की टॉनिक- शरद जाल
रायपुर। भाजपा नेता शरद जाल ने पेट्रोल—डीजल के दाम कम करने पर केंद्र सरकार की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा की आम जनता को मानो राहत का टॉनिक मिल गई। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर 8 और 6 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी। इसके बाद पेट्रोल के दाम 9.5 रुपये तो वहीं डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए हैं। इसके बाद राजनीति ने भी खेल दिखाना शुरु कर दिया।