एनएसयूआई ने “महंगाई मुक्त भारत अभियान” को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। एनएसयूआई द्वारा गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में आज जगदलपुर में देश व्यापी “महंगाई मुक्त भारत अभियान” को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ठेले में बाइक और सिलेंडर लाद कर शव यात्रा निकाली एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन ने बताया की 15 मार्च से 31 मार्च तक पेट्रोल के कीमतों में 5.60 पैसे की बढ़ोतरी की गईं है वैसे ही डीजल की कीमतों में भी 5.35 पैसे बढ़ाए गए हैं साथ है घरेलू गैस, LPG मे तो सीधे 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई, पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार की राम राज्य वाली सरकार अचानक रावण राज्य में बदल गई, जहां गरीबों,किसानों,मध्यमवर्गीय और युवाओं का सिर्फ शोषण होता दिखा रहा है, केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल और घरूले गैस जैसे रोज इस्तेमील में आने वाली चीजों का मनमाना दाम बढ़ा रही है ये जनता का कमर तोड़ने जैसा है, एनएसयूआई केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों या पुरजोर विरोध करता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक धवल जैन,पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव माज लीला,पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंकित सिंह,पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विशाल खंबारी,पूर्व जिला महासचिव जशकेतन जोशी, पूर्व जिला महासचिव पंकज केवट, पूर्व जिला महासचिव नूरेंद्र राज साहू,पूर्व जिला सचिव नीलम कश्यप,छात्र नेता अभय प्रताप सिंह,सूरज सिंह, तरुण पटेल,चमन,एनएसयूआई सकूल यूनिट से लोकेश चौधरी, करण बजाज एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.