The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सरदार पटेल शक्कर कारखाना मजदूर कल्याण संघ अध्यक्ष के ऊपर कार्यरत मजदूरों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। पंडरिया सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाने के मजदूर कल्याण संघ अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा व उसके सहयोगी अजय बंजारे के खिलाफ कारखाने के मजदूरों ने अवैध वसूली के नियत से मजदूरो के वेतन से अवैध कटौती करने का गम्भीर आरोप लगाया गया है। उक्त मामला कारखाने के सुगर गोदाम में कार्यरत ठेका श्रमिको के मजदूरी भुकतान से जुड़ा है।  उक्त मजदूरों का मजदूरी भुकतान ना देने के साथ उक्त कार्य से जुड़े मजदूरों का प्रति मजदूर बिना आधार, बिना किसी अनुमति व बिना रशीद, कुछ फर्जी बीमा के नाम अवैध कटौती का है चुकी शिकायत कर्ताओ की माने तो यह कटौती पूर्ण रूप से अवैध है मजदूरों ने अपने पत्र के माध्यम से प्रबन्धक को इस विषय के साथ-साथ यह भी बताया है कि मजदूर संघ अध्यक्ष रमा विष्वकर्मा व उसके सहयोगी अजय बंजारे द्वारा लगातार मजदूरों के ऊपर दबाव बनाते हुवे राशि कटौती की बात कही जा रही है मजदूरों द्वारा पूर्ण भुकतान करने की बात कहने पर उन्हें धमकाया जा रहा है कहा जा रहा है कि जितना पैसा दे रहे है लो वरना काम से निकाल दिए जाओगे। मजदूर पाश्र्वनाथ यादव, रूपेश यादव, सुनील चंद्रकार, जुगत चंद्रकार, अनिल साहू सहित अन्य श्रमिको ने बताया कि अजय बंजारे नामक व्यक्ति जो कि कारखाने का ना कर्मचारी है, ना मजदूर और ना ही कोई अन्य जबकि अजय बंजारे हमेसा कारखाने में ही रहता है और कारखाने के पूरे स्थानों में घूमता रहता है वही कारखाने के कार्यो में दखल देता है उक्त व्यक्ति आखिर बिना किसी अधिकार से रोजाना कारखाने मे क्यों आता है इस विषय पर प्रबंधित कार्यवाही की मांग की गई है।  इस मामले में शक्कर कारखाना के एमडी सतीश पटले ने बताया कि जिसकी शिकायत की गई है व कारखाना में ठेका श्रमिक है, अध्यक्ष है यह नही यह मुझे जानकारी नही है। मजदूर ही संगठन बनाते है। शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *