धमतरी के आमंत्रण हेरिटेज में युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 अक्टूबर को आयोजित
”दीपक साहू की रिपोर्ट”
कुरुद।। जिला साहू संघ धमतरी अपनी वार्षिक कार्य योजना के अनुसार 30 अक्टूबर दिन रविवार सुबह 10 बजे से आमंत्रण हेरिटेज (साहू सदन) रुद्री धमतरी मे विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम व वार्ड से विवाह योग्य युवक युवती का पंजीयन अनिवार्य रूप से करेंगे एवं 5 अक्टूबर 2022 तक सभी पंजीयन फॉर्म जिला मुख्यालय में अध्यक्ष/ महासचिव/ कोषाध्यक्ष एवं सचिव के पास जमा करना सुनिश्चित किया गया है। परिचय सम्मेलन के लिए प्रतिभागी पंजीयन शुल्क ₹300 प्रति प्रतिभागी एवं सामाजिक विज्ञापन हेतु प्रति पेज राशि ₹3000 निर्धारित है अन्य व्यवसायिक विज्ञापन हेतु राशि ₹4000 प्रति पेज होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धमतरी जिला साहू संघ,सभी तहसील साहू संघ,सभी परिक्षेत्र साहू संघ एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारीयो से सक्रिय रूप से पंजीयन कराने का आग्रह जिला साहू संघ धमतरी ने की है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के सामाजिक युवक-युवती पंजीयन कराकर परिचय सम्मेलन में सम्मलित होंगे। जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू व जिला महासचिव यशवंत साहू ने बताया है कि विवाह योग्य युवक-युवती आदर्श विवाह करने इछुक होंगे तो जिला साहू संघ उनका विवाह निःशुल्क सामाजिक सहयोग से संम्पन्न करेगी।