त्रिवेणी संगम में नौका विहार चलाने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
राजिम। देश के ऐतिहासिक एवं धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम में मोटर बोट या फिर नौका विहार किया जाए तो यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ही साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही एनीकट में 12 महीना पानी भरे रहने से वाटर लेवल बना रहेगा। उल्लेखनीय है कि संगम नदी में डब्ल्यू आर डी डिपार्टमेंट से करोड़ों की लागत में लंबा चौड़ा लक्ष्मण झूला बना हुआ है जो पूर्णता की ओर है। गत दिनों नवीन क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे गरियाबंद जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मेला तारीख आते तक लक्ष्मण झूला के तैयार होने की बात कही है। इस सस्पेंशन ब्रिज के खुलने से बरसात के साथ ही अन्य मौसम में भी आसानी से श्रद्धालुगण विश्व प्रसिद्ध कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर एवं लोमश ऋषि आश्रम आसानी से पहुंच जाएंगे। दूसरी ओर यहां स्थित नवागांव एनीकट, राजिम एनीकट एवं रावड़ एनीकट से पूरे क्षेत्र में वाटर लेवल बना रहेगा, बशर्ते एनीकट पानी से लबालब होना चाहिए। वैसे भी वर्तमान में नवागांव एनीकट जिसके तट पर नवीन मेला क्षेत्र है। यह पानी से वर्तमान में भरा हुआ है दृश्य अत्यंत मनोहारी है। इस स्थल पर जाने से नहाने का मन करता है और वैसे भी कोई भी श्रद्धालु आते हैं वह त्रिवेणी संगम डुबकी लगाना नहीं भूलते हैं। यहां पर नौका चलाई जाए तो लोग मजे के साथ विहार करेंगे। सीधे संगम में स्नान करने के बाद मंदिरों का दर्शन करेंगे पश्चात नौका विहार और फैमिली टूर के साथ आए लोग भोजन का आनंद लेते हुए पूरा दिन कट जाएगा। बता देना जरूरी है और नौका विहार के नाम से क्षेत्र की प्रसिद्धि तेजी के साथ फैलेगी। आकर्षक लुक को देखकर फिल्म के शूटिंग भी किया जा सकता है। भोजपुरी, छत्तीसगढ़ी के साथ ही अनेक भाषाओं के फिल्मों के कलाकार यहां पर शूटिंग करा चुके हैं। नौका विहार चलने के बाद राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इस संबंध में स्थानीय लोग कहते हैं कि यदि नौका विहार का सपना राजिम में सरकार हुआ तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा लोग छोटे-मोटे गुमटिया डालकर एक अच्छे आय अर्जित करेंगे। कहना होगा कि अस्थि विसर्जन स्नान दान अधिक कृत्य के लिए वर्ष भर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहते हैं इनके अलावा पर्यटन करने भी पर्यटको की लाइनें लगी रहती है यहां के मंदिरों में उत्कृष्ट कला नक्काशी लोगों को आश्चर्य में डाल देती है इनके साथ ही यह धरा हरि और हर का है इसलिए शैव एवं वैष्णव धर्म मतावलंबियों का आना-जाना हमेशा लगा रहता है। लोकल के अलावा बाहर के लोगों ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्यटन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला से शीघ्र नौका विहार चलाने की मांग की है।