लापरवाह चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने की चलानी कार्यवाही
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु आज 4 अप्रैल को यातायात प्रभारी महेश साहू एवं उनकी टीम द्वारा नाथियांवगावँ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ,तीन सवारी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। कुल 48 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाएं जाने पर चालानी कार्यवाही कर कुल 17000 समन शुल्क की वसूली की गई व लोगों को समझाइश देते हुए दुबारा इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की बात यातायात प्रभारी द्वारा कही गई।