The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

यातयात विभाग द्वारा स्कूली छात्रों व ग्रामीणों को दी गई यातायात सबंधी जानकारी

Spread the love
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”

कांकेर। पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा जी के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी0एन0बघेल के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ अमर सिदार के नेतृत्व में आज 26 फरवरी को ग्राम बुलावन्द हाई स्कूल ग्राउंड में लगभग 150 स्कूली छात्रों व 200 ग्रामीणजनो को यातायात सबंधी जानकारी दी गई। यातायात संकेतों सड़क चिन्ह, सड़क संकेत ,चालक का इशारा, विद्युत सिग्नल एवं यातायात के जवानों का संकेत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दुर्घटना के प्रमुख कारणों के बारे में भी बताया गया । वाहनों के साथ रखे जाने वाले दस्तावेजों की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई ।बाइक में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई । जिला कांकेर में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना के आंकड़ों हवाला देकर दुर्घटना की रोकथाम के सम्बन्ध में बताया गया कि नशे के स्थिति में वाहन नही चलाने, तीन सवारी दोपहिया वाहन नही चलाने बताया गया। साइबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड, एटीएम फ़्रॉड, फ़्रॉड काल से बचने, पॉस्को एक्ट ,मोबाईल का उपयोग सावधानी से करने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान ग्राम गायता मेघनाथ उइके, ग्राम पटेल श्यामजी उइके,सरपंच पारस कौडों, प्राचार्य संपत जैन शिक्षक व शिक्षिकायें, यातायात प्रभारी रोशन कौशिक, थाना प्रभारी अंतागढ़ नितिन तिवारी, पवन ठाकुर, साइबर प्रभारी सत्येंद्र सिंग, महेश प्रधान, स0उ0नि0 केजू राम रावत, तिरित दिवाकर, म0आर0दिव्या वट्टी, थाना स्टाप व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *