मुंबई में दर्दनाक हादसा:20 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग,7 लोगों की मौत,23 अन्य घायल
THEPOPATLAL मुंबई के ताड़देव में भाटिया अस्पताल के पास 20 मंजिला कमला बिल्डिंग में शनिवार सुबह आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक,अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 23 अन्य घायल हो गए है। हादसे के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई के ताड़देव में एक इमारत में आग लगने से जान गंवाने वालों के परिवारों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ मुंबई हादसे को लेकर महाराष्ट्र मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया और हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने जमीनी स्तर पर बचाव अभियान की जानकारी लेने के लिए ताड़देव में कमला बिल्डिंग फायर साइट का दौरा किया। इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद का आश्वासन सरकार की तरफ से दिया गया है। साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।