बारिश की आड़ में सुने मकान से समानों की चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़ाये, समाग्री भी जब्त
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल के पर्यवेक्षण में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर व थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में तैयार टीम को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 118/ 2022 धारा 457,380,34 भादवि के चोरों को चोरी के समान सहित गिरफ्तार करने में पखांजूर पुलिस को सफलता मिली है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को पीव्ही 46 निवासी सुनीत राय द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 29 जुलाई से 15 सितम्बर तक तबीयत खराब होने से अपनी पत्नी के साथ कोलकाता गए हुए थे कि पड़ोसियों के द्वारा 18 अगस्त 22 को जरिए फोन बताया था कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है अपने घर पी व्ही 46 आकर देखें घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे दीवान, एसी, फ्रिज, कूलर, पंखे, इनवर्टर सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर सहित लगभग ₹5,38,600 का सामान गायब था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है प्रार्थी के लिखित आवेदन पर थाना पखांजूर में 21 सितम्बर को अप. क्र. 118/22 धारा 457,380 भादवि कायम कर अज्ञात चोर व चोरी हुए सामान की पतासाजी में थाना पखांजूर पुलिस जुट गई कि मुखबिर से पता चला कि दो व्यक्ति नीला रंग के एच एफ डीलक्स मोटर सायकल में सागौन लकड़ी का बना दीवान का बिल बनाने के जुगत में पखांजूर में घूम रहा है की सूचना पाकर प्रार्थी के घर के आस-पास में पतासाजी करने पर मुखबिर के माध्यम से पता चला कि पीवी 30 के कालू नामक व्यक्ति के पास नीला रंग का एचएफ डीलक्स मो/सा है तब तत्काल पखांजूर पुलिस द्वारा संदेही कालू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 17-18 अगस्त की रात्रि अत्यधिक बारिश होने से इलाका सुनसान होने पर सुनसान घर का फायदा उठाते हुए अपने साथी छोटन निवासी पीवी 46 के साथ अपने बाइक से प्रार्थी के घर जाकर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस कर लगातार दो रात समान को चोरी कर अपने घर ले जाता रहा l आरोपीगण के बताए अनुसार चोरी गए समान को बरामद कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है l
थाना पखांजूर के इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एम. डी.देशमुख के नेतृत्व में उनि सत्यम साहू,सउनि भगवान सिंह ठाकुर, सउनि चेतन साहु, श्रीमती बिंदूलता,प्रआर.चंद्राकार, परमेशवर नेताम, डे, भुआर्या, मेदराम, आर.हेमंत द्वेदी, आर.संजीत महावीर, तुलसी मआर.अगेसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा*।