अवैध शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार,330 पौवा देशी शराब और कार जब्त
”संजय चौबे”
भिलाई। अवैध शराब तस्करी करते पुलिस ने कार सवार दो लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 330 पौवा देशी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खुर्सीपार थाना पुलिस को मुख़बिर की सूचना मिली की पावर हाउस से खुर्सीपार की ओर जाने वाली रोड में एक सिल्वर कलर मारूती सुजुकी एसएक्स 4 क्रमांक सीजी 07 एमए 4862 में शराब भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस डबरा पारा चौक के पास सामने से आ रही कार को घेरा बंदी कर रोककर तलाशी लिया। चेकिंग के दौरान कार में बैठे दो लोगों से पूछ्तास करने पर उन्होंने अपना नाम तेजराम साहू 23 वर्ष एवं बगल में बैठे उस दुसरे व्यक्ति का नाम पूछा तो अपना नाम गुरदीता सिंग 20 वर्ष बताया तब उक्त वाहन को किनारे लगाकर आरोपियो से पुछताछ पर बताया कि परमजीत ऊर्फ पम्मे सरदार का शराब है जिसे जिला बलौदा बाजार मे बताये स्थान पर छोडना है। जिसके बदले मे उन्हे तेजराम को 3 हजार रू. व गुरदीता सिंग को 2 हजार रू. देता है। आरोपियो के कब्जे से तेजराम से 80 पौव्वा देशी प्लेन शराब जिसमे प्रत्येक मे 180 एमएल भरा हुआ कीमती 6400 रूपये एवं कार मारूती सुजुकी एसएक्स 4 क्रमांक सीजी 07 एमए 4862 कीमती करीबन 3 लाख रूपये को समक्ष गवाहन जप्त किया गया। तथा आरोपी गुरदीता सिंग के कब्जे से दो बोरी मे जिसमे सफेद रंग की बोरी मे 154 पौव्वा और पीला सफेद बोरी मे 96 पौव्वा देशी प्लेन शराब कुल जुमला शराब 250 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 20 हजार रूपये जप्त किया गया। कुल जुमला शराब 330 पौव्वा देशी प्लेन शराब 59.4 बल्क लीटर जुमला कीमती 3,26,400/- को जब्त कर दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।