सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पुतला दहन का कांग्रेस ने कड़े शब्दों में किया निन्दा

Spread the love

धमतरी। सर्व आदिवासी समाज के सभी न्यायोचित मांगों का समर्थन करते हुए  कांग्रेस ने सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पुतला दहन की कड़े शब्दों में निन्दा की है। कांग्रेस का‌ आरोप ‌है कि आदिवासी संगठन से जुड़े ‌जिले के ‌एक अधिकारी के इशारे ‌पर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, छग दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, निगम सभापति अनुराग मशीह, छाया विधायक कुरूद लक्ष्मीकांता साहू, कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, जिला महामंत्री आलोक जाधव, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जिला प्रवक्ता अरुण चौधरी,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन व अन्य नेता के पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से जारी बयान में कहा कि ‌20 सितंबर सोमवार को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी समाज के सभी न्यायोचित मांगो का समर्थन करती है।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल  निरंतर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस संगठन ने निंदा प्रस्ताव पारित करते ‌हुए कहा कि इस धरना प्रदर्शन के दौरान धमतरी जिला में कांग्रेस संगठन के एकमात्र व सिहावा विधानसभा के विधायक लक्ष्मी ध्रुव का पुतला दहन किया जाना निंदनीय है। कांग्रेस का आरोप है कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग धमतरी जिला में पदस्थ अधिकारी जो विभिन्न आदिवासी संगठन से जुड़े हुए है ,जिनके द्वारा सिहावा विधायक पर स्थानांतरण करवाने का आरोप लगाकर  द्वेष भावना से समाज के युवाओं को भड़का कर पुतला दहन करवाया  गया है अधिकारी के इस प्रकार के कृत्य पर कांग्रेस संगठन निंदा प्रस्ताव पारित करती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उक्त अधिकारी ने पूर्व में भ्रष्टाचार के कई कृत्य किए हैं ,जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा है। उक्त अधिकारी द्वारा लगातार एक राजनीतिक दल के साथ मिलकर कांग्रेस एवं कांग्रेस विधायक की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उनकी लगभग कुछ समय पश्चात सेवानिवृत्त होने के बाद अन्य किसी राजनीतिक दल से चुनाव लड़ने की मंशा स्पष्ट परिलक्षित होती है। हमेशा वह आदिवासी समाज की आड़ लेकर आदिवासी युवाओं को सामने रखकर अपने आने वाले राजनीतिक भविष्य के लिए रोटी सेक रहे हैं इसी कारण उन्होंने यहां विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव का पुतला दहन करवाया जिसकी निंदा धमतरी नगरी कुरूद के सभी कांग्रेस जन करते हैं । इसके घृणित मंसूबों को समाज की आड़ में किसी को बदनाम करने की साजिश को पूरा नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने कहा है कि सिहावा विधायक के द्वारा लगातार क्षेत्र की जनता व समाज के लिए विभिन्न विकास कार्य किया जा रहा है। इसमें विगत दिनों सर्व आदिवासी समाज के साथ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष रखी गई थी विधायक की सक्रियता है की मुख्यमंत्री  ने ग्राम कोटाभर्री में आयोजित वैद्य सम्मेलन के मंच से प्रशंसा की थी और बताया था कि अपने क्षेत्र व जन समस्याओं को लेकर हमेशा विधानसभा में मुखर होकर अपनी आवाज उठाती है। समाज की आड़ में कांग्रेस विधायक का पुतला दहन करवाना केवल एक मात्र राजनीति है।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.