बंधक श्रमिकों को आंध्रप्रदेश से छुड़ाने के लिए विधायक जगदलपुर और संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने तत्काल संज्ञान लिया
जगदलपुर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तीरथगढ़,पेरमापारा, एवं ग्राम पंचायत मामडपाल मुनगा थाना दरभा जिला बस्तर के 15 श्रमिकों को आंध्रप्रदेश में बंधक बनाकर कार्य करवाया जा जिसमें से 4 श्रमिक भाग कर आज विधायक कार्यालय जगदलपुर पहुंचे एवं अपनी परेशानी बताई जिसपर संवेदनशील विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश के श्रम मंत्री शिव डहरिया एवं जिला प्रशासन से बात कर बंधक श्रमिकों को आंध्रप्रदेश से छुड़ाने के लिए टीम गठित करवा कर जल्द से जल्द छुड़ाने के निर्देश दिए।
‘‘सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”