14 वर्ष के बच्चे ने बनाया इलेक्ट्रिक साइकिल,साईकल देखने लोगों की लग रही भीड़
गरियाबंद । फिंगेश्वर विकाश खण्ड के ग्राम चैतरा निवासी टंकेश्वर साहू के पुत्र पोखराज ने महज 14 वर्ष की उम्र में इलेक्ट्रिक साईकल बना कर अपनी हुनर और प्रतिभा को दिखा दिया है। पोखराज शासकीय ठाकुर दलगंजन स्कूल फिंगेश्वर में कक्षा 9 वी का छात्र है। एकदिन YouTube में अचानक इलेक्ट्रिक साईकल के बारे में वीडियो देखा और मन मे वह भी इलेक्ट्रिक साईकल बनाने ठान लिया। फिर क्या जुगाड़ जमाया और करीब एक रात में यह इलेक्ट्रिक साईकल बना कर तैयार कर लिया।
इसके लिए पोखराज को बहुत से परेशानियों का भी समझना करना पड़ा। यहां तक साईकल बनाने में 6 हजार लागत आने पर अपना मोबाईल बेच दिया और अपने चाचा से भी उधार लेकर समान मंगवाया। सुबह जब अपने इलेक्ट्रिक साईकल से पोखराज गांव में घूमने निकला तो हर कोई देख कर हैरान रह गया। क्योकी इस गाँव के लिए यह कुछ नया है। अपने बच्चे के लगन को देख पोखराज के परिजन व गांव बेहद खुशी जाहिर कर रहे है। और साईकल को देखने बड़ी संख्या में गांव के लोग पोखराज के घर पहुँच रहे है।