लंबित वेतन भुगतान मामले में शहर के चौकीदारों को वेतन दिलाने एडिशनल कलेक्टर अरविंद एक्का से मिले पूर्व विधायक लच्छु राम कश्यप

Spread the love

जगदलपुर। विकासखंड लोहंडीगुड़ा दरभा के आकस्मिक निधि भृत्य/चौकीदार जिनका वेतन लगभग 22 से 24 माह से लंबित है जिसके एवं अन्य विकास खंड में निरंतर भुगतान किया जा रहा है एवं जिला शिक्षा अधिकारी से कई बार मुलाकात की गई उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिला जिसके कारण बहुत सारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यह कहना है लोहंडीगुड़ा एवं दरभा विकासखंड के कर्मचारी/भृत्य गणों का। पूर्व विधायक लच्छु राम कश्यप ने कहा उक्त दशा को दृष्टिगत करते हुए लंबित वेतन का भुगतान करवाने एडिशनल कलेक्टर अरविंद एक्का से इन सब बातों को लेकर अवगत कराया जल्द से जल्द भुगतान हो इस विषय पर अधिकारी से बात की।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.