राजधानी में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, टिकरापारा इलाके से बुलेट सहित तीन बाइक चोरी
”संजय चौबे”
रायपुर । राजधानी रायपुर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार जारी है। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी नाका सर्वोदय नगर निवासी दीपक यादव 32 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 18 अगस्त की राशि 9:30 बजे मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 04 एन यू 4769 से वह घर जा रहा था,तभी लालगंगा कांप्लेक्स के पास गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया जिसके बाद वह गाड़ी वही कर खड़ी करके सो गया कुछ घंटे बाद नींद खुली तो बाइक अनुमानित कीमत ₹60000 गंतव्य स्थान पर नहीं था। इसी तरह अवंती विहार कॉलोनी तेलीबांधा निवासी अमित कुमार वाधवा ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी प्रार्थी अपने दोस्त की बुलेट क्रमांक cg10 ए वाई 1674 लेकर 21 अगस्त की दोपहर अपने दुकान पचपेडी नाका स्थित गुरूनानक ग्लास इंडस्ट्रीज गया था, दुकान के बाजू में बाइक का हैंडल लॉक करके खड़ी कर दिया था शाम 4:00 बजे दुकान से बाहर निकला तो बुलेट कीमत ₹80000 गंतव्य स्थान पर नहीं था। आसपास पता किया लेकिन नहीं मिला जिसके बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वही नंदी चौक टिकरापारा निवासी उमेश कुमार लोखंडे 41 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 16 जुलाई की रात वह अपनी स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी एच जेड 1548 को अपने घर के सामने हैंडल लॉक करके खड़ी कर दिया था, सुबह उठा तो बाइक अनुमानित कीमत 20000 गंतव्य स्थान पर नहीं था। किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। प्रार्थी अपने स्तर पर बाइक खोज रहा था लेकिन नहीं मिलने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।