सट्टा पट्टी लिखते दो गिरफ्तार, नगदी ₹8000 तथा 4 नग सट्टा पट्टी बरामद

Spread the love


”संजय चौबे”
रायपुर।राजधानी रायपुर के माना कैंप इलाके में पुलिस ने 25 जुलाई को सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नकदी रुपए जब तक की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टेमरी एक्सप्रेस में मोड़ के पास सट्टा पट्टी लिखते एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा, ताज में आरोपी ने अपना नाम राजेश मंडल पिता परिमंडल उम्र 28 वर्ष निवासी 18 ब्लॉक माना कैंप रायपुर बताया है। आरोपी के कब्जे से 200000 सट्टा पट्टी 1.3 तथा नगदी ₹45 जप्त की गई है।
इसी तरह ब्लू वाटर के पास नकटी माना कैंप में पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते गोपाल मंडल पिता है मंडल 18 ब्लॉक मानक के रायपुर निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से ₹35 नगद एक डॉट पेन तथा दोनों सट्टा पर्ची जप्त की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.