The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मूंगफली की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले दो तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे,20 लाख का माल जप्त

Spread the love

रायगढ़। पुलिस ने गांव की तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि 2 व्यक्ति एक सफेद रंग का पिकअप वाहन क्रमांक UP-70- JT- 4128 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला बरमकेला रोड में जाने वाले है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी अपना स्टाफ लेकर नाकेबंदी करने मौका स्थल सोहेला बरमकेला मेन रोड़ बिरनीपाली बार्डर गेट के पास पंहुचकर घेराबंदी किया, कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग का पिकप वाहन सोहेला ओड़िसा से बरमकेला की ओर आते दिखी जिसे बिरनीपाली बार्डर गेट के पास रोकने पर पुलिस को देखकर वाहन को कुछ दूर पहले 2 तस्कर खड़ी कर बिरनीपाली गांव खेत की ओर भाग गये । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर सर्चिंग टीम की सुरक्षा उपाय कर गांव की घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकडा गया । पकडे गये तस्करों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1 कृपा शंकर देवांगन पिता रामलोचन देवांगन 22 वर्ष 2 अक्षय कुमार गुप्ता पिता शिवपूजन गुप्ता 19 वर्ष दोनो साकिनान ग्राम पोखरा थाना बभनी तहसील दुधी जिला सोनभद्र उ0प्र के रहने वाले बताये । पिकअप का तलाशी किया तो वाहन पिकअप के पीछे डाला में मुंगफली बोरियो के नीचे छिपाकर रखे 5 सफदे रंग की बोरी में खाकी रंग के टेप से लपेटा हुआ 5 बोरी में 148 पैकेट संदिग्ध पदार्थ गांजा मिला, जिसका कुल वजन 148 किलो गांजा अनुमानित कीमत करीबन 14,80,000/- रूपये है तथा आरोपियों से जप्त पिकअप वाहन की कीमत करीब 5 लाख है । इस प्रकार आरोपियों से करीब 20 लाख जप्त की सम्पत्ति की जप्ती की जाकर दोनों आरोपियों पर थाना डोंगरीपाली में 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *