The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नल जल योजना के तहत बनाए जबूतरा व नल होने लगा जर्जर, पानी नही आने से लोग बांध रहे मवेशी

Spread the love

दीपक ठाकुर की रिपोर्ट

कवर्धा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई नल जल कनेक्शन घरों घर बना मवेशियों के लिए पशु शेड। बोडला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राम्हेपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों घर नल जल कनेक्शन का निर्माण जोर शोर से कराया गया है। जो पूरे गांव में नल जल योजना कनेक्शन का निर्माण हो चुका है, लेकिन नल जल योजना के अंतर्गत बनाई गई नल जल कनेक्शन और चबूतरा जर्जर और बदहाल स्थिति हो चुके हैं। गुणवक्ताहीन है और अभी तक पानी की एक बूंद नल जल कनेक्शन में नहीं निकल पाए हैं। ग्रामीणों ने अपने मवेशी को नल जल कनेक्शन में बांधकर देखभाल कर रहे है तथा पशु शेड बनकर रह गया है दूसरी तरफ ग्रामीण पानी की समस्या के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी के ध्यान नही देने से यह हालत हुई है। जल जीवन मिशन इन अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बन गया है। इस गांव में 400 से अधिक नल कनेक्शन दिया गया है पर पानी एक मे भी नही निकल रहा है। इसके कारण यह मवेशियों के काम आ रहा है। जिला कार्यालय में बैठे अधिकारी केवल साइन करने के काम कर रहे है। लेकिन मैदान स्तर पर काम भगवान भरोसे हो रहा है। लापरवाह अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है। बोड़ला पीएचई के एसडीओ कश्यप सर ने बताया कि इस योजना के तहत स्टार रोटेट पम्प ही लगाया जाना है। जिसकी मांग एजेंसी ने कर दी है। जल्द ही पम्प लगाकर शुरू किया जाएगा। बजट के अभाव में काम मे धीमा हुआ है। बजट आते ही काम मे तेजी आ जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *