सहायक आरक्षकों के परिवारों पर पुलिस लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण – रामविचार नेताम
रायपुर । भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने कहा कि सहायक आरक्षकों के परिवारों पर रायपुर में पुलिस लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर रायपुर में जुटे सहायक आरक्षकों के परिवारों की मांगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद हल्के में लिया। उनके पास छत्तीसगढ़ के लिए समय नहीं है, उनका पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश चुनाव पर है। इस घटना को लेकर उन्होंने आनन फानन में कमेटी बनाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा परिवार के लोगों पर पुलिस की लाठी चलाने से नाराज बीजापुर के मिरतुर थाने के जवानों ने हथियार जमा कर दिया। यह स्थिति राज्य के लिए बेहत खतरनाक है। अपने जायज मांगों के लिए यदि कोई धरना देता है तो सरकार उसकी मांगों को कुचलने का काम करती है।