प्रधानमंत्री आवास की अधूरी किस्त भुगतान कराने रोहित साहू राज्यपाल से मिले
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की अटकी हुई किस्त को भुगतान कराने के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात किए और उन्हें किस्त नहीं आने से हितग्राहियों को जो समस्या हो रही है उन्हें बताया तथा शीघ्र राशि का भुगतान करवाने के लिए प्रदेश सरकार को आदेशित करने गुहार लगाई। उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में कुल 16925 हितग्राहियों की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि उन्हें अभी तक नहीं मिली है यह सभी हितग्राही सेठ साहूकारों से ऋण लेकर या फिर उधारी दुकानदारों से निर्माण सामग्री खरीदकर निर्माण कार्य पूर्ण कर आए हैं। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019 – 20 तक स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के द्वारा हितग्राही मूलक कार्यों को शासन द्वारा स्वीकृति उपरांत हितग्राहियों द्वारा कार्य पूर्ण करवा लिया गया है लेकिन राज्य सरकार के द्वारा अभी तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण गरीबों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। तथा उक्त कार्य हितग्राहियों द्वारा कर्ज लेकर कराया गया है। समय पर कर्ज नहीं पटाने से आर्थिक मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं। जिले के 16925 हितग्राहियों के कुल राशि 3620.44 लाख रुपया शेष है। हितग्राहियों की सूची एवं संख्या इस प्रकार है। प्रथम किस्त हितग्राहियों की संख्या 1, दूसरा किस्त हितग्राहियों की संख्या 1341, तीसरा किस्त हितग्राहियों की संख्या 3998, चौथा किस्त हितग्राहियों की संख्या 11585 है। उन्होंने तुरंत राज्यपाल अनुसुइया उइके से इस दिशा में कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।