केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का आज कोरबा दौरा, एसईसीएल की तीन प्रमुख खदानों का करेंगे दौरा
कोरबा। देशभर में कोयला संकट और संभावित बिजली संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी आज कोरबा पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ कोल इंउिया के चेयरमैन भी होंगे। दोनो एसईसीएल की तीन प्रमुख खदानों गेवरा, कुसमुंडा और दीपका का जायजा लेंगे। इस दौरान वे कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने पर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। यहां से उनके रांची जाने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार की टीम कोयला संकट से उबरने मैदान पर उतर गई है। खदान में आने वाली समस्याओं व संसाधनों पर भी चर्चा होगी। कोयला मंत्री के आगमन की खबर के बाद एसईसीएल प्रबंधन खदान में रात को ही तैयारियों में जुट गई। बताया जा रहा है कि प्रबंधन के सामने जमीन की संकट न आए इसके लिए स्थानीय स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है। कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल भी साथ मौजूद रहेंगे। दो माह पहले ही अग्रवाल ने गेवरा खदान का दौरा कर अधिकारियों की बैठक ली थी। इसके अलावा कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव विस्मिता व निर्देशक तकनीक विनय रंजन भी खदानों का दौरा कर चुके हैं।