केंद्रीय रक्षामंत्री ने भारतीय वायु सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को किया संबोधित
THEPOPATLAL केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के उपलक्ष में आयोजित, तीन दिवसीय सम्मेलन में अपनी बात रखने के लिए, आप सभी के बीच उपस्थित होने पर मुझे बेहद खुशी हो रही है। अपनी बात शुरू करने से पहले, मैं उन सभी सैनिक, नाविक और और वायु योद्धा के शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं, उनके परिजनों को नमन करता हूँ, जिनकी वजह से 1971 के युद्ध में हमारी जीत सुनिश्चित हुई। इस सम्मेलन की थीम ‘एक राष्ट्र का जन्म: राजनीतिक-सैन्य विचारों और लक्ष्यों की बधाई’। स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर सबसे उपयुक्त विषय है। क्योंकि यह तीनों सेनाओं और सरकार के बीच तालमेल और सीओ संचालन ही था, जिसने इतने बड़े अभियान में हमारे देश की सफलता सुनिश्चित की।