बेमौसम बरसात से आई बाढ़,लोग त्रस्त और जालमपुर, महंतघांसीदास वार्ड के पार्षद मस्त
धमतरी। जी हां ये जो रोड पर तस्वीर देख रहे है ये कोई बे मौसम बारिश नही आई, बल्कि नाली का पानी रोड पर आगया है, और बेमौसम बरसात के चलते इस वार्ड के रोड पर बाढ़ आ गई है, आप को बता दे कि निगम टीम के द्वारा महापौर आयुक्त के निर्देशन में स्वच्छता को लेकर धमतरी शहर के गली मोहल्ले, चौक चौराहों,सदर में रैली निकाल कर लोगो को समझाइस दी जा रही है, कि अपने घर के कचड़े को घर के डस्टबिन में ही रखे,और सफाई वाला वाहन आये तो कचड़े को उस वाहन में डाले,लेकिन आपको यह भी बता दे कि सिर्फ कचड़े फेकने से ही कचड़ा नही होगा,बल्कि नाली का पानी जैसे ही रोड पर बहने लगेगा तो नाली में बह रहे कचड़ा भी रोड पर आयेगा,और लोगो के द्वारा बिना कचड़ा फेके रोड पर कचड़ा दिखेगा,लेकिन जालमपुर और महंतघांसी दास के बीच पड़ने वाली रोड के किनारे रहने वाले इतने मासूम है,कि दोनों वार्ड पार्षद को कई दफा वार्डवासियों के द्वारा मौखिक जानकारी दे चुके है, लेकिन दोनों पार्षदों की नींद अभी भी नही खुली है,जिससे रोड किनारे रहने वाले लोगो को बीमारी की आशंका है,हाल ही में धमतरी महापौर और निगम पार्षद के द्वारा शहर के सभी वार्ड पार्षदों की सुझाव बैठक रखी गई थी, बैठक ने महंत घांसी दास के पार्षद संजय डागौर भी उपस्थित थे लेकिन उन्होंने ने इस वार्ड के जनता के लिए सोचा ही नही की सुझाव में अपने वार्ड के लोगो के शिकायत को बयां कर सके,वही इस बैठक में जालमपुर वार्ड की पार्षद ज्योति बाल्मीकि बैठक से नदारत हो गए थे तो तो कैसे जालमपुर वार्ड, और महंत घांसी दास वार्ड का भला होगा और निगम की के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता जागरूक कैसे सफल हो पाएगी,अब देखना ये है कि जालमपुर वार्ड और महंत घांसी दास वार्ड के बीच पड़ने वाली रोड पर भरने वाले पानी से लोगो को राहत कब तक मिलेगी।