कुदरत के कहर से कांपा उत्तराखंड, प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या हुई 46 और 11 लोग लापता
THEPOPATLAL उत्तराखंड में बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की वजह से हालात अभी खराब ही है। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 46 हो गई है। अभी भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। एक तरफ राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे तो वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हालत पर हाईलेवल मीटिंग करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अब तक मरने वालों की संख्या 46 पहुंच गई है। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं नैनीताल और कालाधूंगी सड़क मार्ग को खोल दिया गया है। उत्तराखंड के एसईओसी ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि अब तक इस आपदा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में बाढ़ और बारिश की वजह से 11 लोग लापता हैं।