वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार
जबलपुर। जबलपुर जिले में पुलिस ने मोहमद मुख्तार उर्फ उमर खान के नेतृत्व में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह एक्सिस गाड़ियों को निशाना बनाता था और भीड़भरे क्षेत्रों से मिनटों में वाहन चोरी कर लेता था। पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच लाख रुपए कीमत के छह चुराए हुए दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। चोर गिरोह ने अलग-अलग क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम दिया था। गढ़ा थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे और अधिक चोरी की जानकारी सामने आने की उम्मीद है

