The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimeState

बालको, क्वार्टर खाली कराने के नाम पर धमकी और उत्पीड़न का आरोप

Spread the love

बालको। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वेदांता प्रबंधन के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा और उनकी टीम बालकोनगर में घर–घर जाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को धमका रहे हैं। कई जगहों पर बिजली, पानी और शौचालय की पाइपलाइन को नुकसान पहुँचाया गया है।
एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कहा कि हमने दशकों तक इस कंपनी को अपनी जिंदगी दी। आज हमारे अंतिम भुगतान की राशि रोककर हमें घर से बाहर किया जा रहा है। यह अन्याय है।इस गंभीर मुद्दे पर न तो श्रमिक संगठन खुलकर सामने आ रहे हैं और न ही प्रशासनिक अमला। कई बार कलेक्टर, पुलिस प्रशासन, श्रम विभाग, श्रम सचिव और उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को ज्ञापन सौंप चुके हैं परन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
संघर्ष समिति का आरोप है कि श्रम मंत्री “कॉर्पोरेट मित्र” वेदांता के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है।
बालकोनगर में छोटे व्यापारी भी आंदोलन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि सेवानिवृत्त कर्मचारी बेघर होते हैं, तो इसका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ेगा। एक दुकानदार रामलाल ने कहा कि बालको सिर्फ एक उद्योग नहीं, बल्कि हमारी आजीविका की रीढ़ है। यहां के लोगों के साथ अन्याय होगा तो पूरा शहर प्रभावित होगा।
बालको बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि यदि प्रबंधन ने अपनी दमनात्मक कार्रवाई नहीं रोकी तो 27 नवंबर को, जो कि बालको का स्थापना दिवस है, वेदांता अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का पुतला दहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *