लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम कान्दावानी, बहपानी, बासाटोला और अंजनूटोला मे पेयजल व्यवस्था का किया निरीक्षण
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल जीवन मिशन के तहत 30 सितम्बर से 26 जनवरी तक चलाए जा रहे अभियान स्वच्छ जल से सुरक्षा के तहत विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत कान्दावानी ग्राम बहपानी, बंसटोला और अंजनूटोला मे पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जे. पी. गोंड एवं सहायक अभियंता पंडरिया श्री विशाल नेताम के द्वारा किया गया। ग्राम मे पेयजल के लिए 4 हैंडपंप, 1 सोलर पंप है। सभी स्त्रोत का निरक्षण कर एफटीके कीट के माध्यम से टेस्ट किया साथ ही वाटर सेम्पल लेकर जिला लैब मे जांच के लिए भेजा गया। जल की गुणवत्ता की जांच एवं जल जनित बीमारियों के बारे मे ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए वहा उपस्थित झिरिया एवं कुए के पानी को ना पिए के बारे मे जागरूक किया गया।