चालक को अचानक आई झपकी अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकराई परिचालक की मौत, चालक हुआ गम्भीर
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। अंतागढ़ के ग्राम इमलीपदर के पास भानुप्रतापुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का कैबिन बुरी तरह से पेड़ में चिपक गया। जिससे परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ उपचार हेतु लाया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने चालक की हालत को गंभीर होना बताते हुए उसे बेहतर उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। अंतागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू कर कार्रवाही में जुट गयी।घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। माना जा रहा है कि चालक को अचानक झपकी आ गयी जिसकी वजह से ये दुघर्टना घटी। मौके पर देखे तो ट्रक का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बाद करीब 1 घंटे तक ट्रक के परिचालक का शव इस कैबिन के अंदर ही फंसा रहा। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद कहीं जाकर निकाला जा सका है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक नारायणपुर का होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 21 एफ 8882 अपना परिवहन संबधि माल खाली कर वापस नारायणपुर की ओर सुबह लौट रही थी जहां अंतागढ़ के इमलीपदर पहुंचने के दरमियान अचानक ट्रक के ड्राइवर को झपकी आ गयी बताया जा रहा है। उस वक्त ट्रक तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गुड़हल फूल के पेड़ से जा टकराई। घायल ट्रक चालक का नाम कुमार दुग्गा पिता जगत दुग्गा है। वहीं मृतक परिचालक का नाम शैलेन्द्र केमरो है, जो केवटी के रहने वाले हैं। अंतागढ नगर सीमा प्रवेश से लेकर शहर के भीतर भारी ट्रैफिक दबाव रोजाना बना रहता है। खासकर परिवहन में लगी कुछ ट्रकें अपनी स्पीड को बिना कम किये बेरोकटोक तेज रफ्तार से दौड़ती हैं, जबकी कई बार इस मामले में तेज रफ्तार चलने वाले ट्रक के चालक को प्रशासन द्वारा समझाईश दी जा चुकी है। बावजूद ट्रकों की रफ्तार शहर के व्यस्ततम चौक चौराहों में भी कम नहीं होती। प्रमुख स्थानों में रफ्तार का नियंत्रण में होना अति आवश्यक माना जा रहा है ताकी कोई गंभीर सड़क हादसा घटित न हो, बढ़ते ट्रैफिक दबाव को नजरअंदाज न करते हुए अंतागढ़ में बायपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया अब जल्द शुरू हो जाना चाहिए जिसकी मांग समय समय पर अंतागढ क्षेत्रवासी करते आ रहे है और इसको आवश्यक माना जा रहा है। इमलीपदर से अंतागढ़ शहर तक शिव मंदिर होकर पहुंचने वाली शार्ट कट सड़क जो बेहद संकरी है, जिस पर से नियमानुसार भारी वाहन प्रतिबंधित है। इस सड़क से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर शाट कट अंतागढ़ पहुंचा जा सकता है। रोजाना भारी वाहन धड़ल्ले से गुजरते हैं जबकी भारी वाहनों को इमलीपदर से हिमोडा होते हुए अंतागढ़ पहुंच मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर से नियमानुसार जाना चाहिए ऐसा न कर भारी वाहन अपने 3 किलोमीटर की दूरी तथा समय और डीजल को बचाने इमलीपदर से अंतागढ़ के लिए शाट कट रोड से गुजरते है उस दरमियान स्कूली बच्चे शिक्षक तथा आम जन पैदल व अन्य संसाधनों से अपने गन्तव्य को जा रहे होते हैं।