The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

एनटीपीसी कोरबा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। सतर्कता की महत्वता को उजागर करते हुए एनटीपीसी कोरबा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया। 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलने वाले जागरूकता सप्ताह की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से की गयी। एनटीपीसी कोरबा के कार्यकरी निदेशक बिस्वरूप बसु के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने हिन्दी में सतर्कता की शपथ ली। तत्पश्चात महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी राम प्रसाद ने कर्मचारियों को अंग्रेज़ी में शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी। इस अवसर पर बिस्वरूप बसु ने कर्मचारियों को आजीवन भ्रष्टाचार मुक्त रहने तथा भ्रष्टाचार विरोधी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मेहनत, लगन तथा निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाएं।कार्यक्रम में सभी महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष गण, यूनियन प्रतिनिधि एवं एमएस टीम्स के माध्यम से अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। सभा में एनटीपीसी के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉक्टर पीपी कुलकर्णी भी उपस्थित थे। एनटीपीसी कोरबा द्वारा ना सिर्फ प्लांट परिसर अपितु निकटतम स्कूल, कॉलेज, ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के सभी कार्यक्रमों की सकुशल निर्वाचन डी के सोनकर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *