बड़ी खबर गौरी गौरा विजर्सन जुलूस में नाचने मना करने व पैसे की लेन देन की बात पर चाकू मारकर दो की हत्या,एक गंभीर०-मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का

Spread the love

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में गौरी गौरा विसर्जन जुलूस में नाचने व पैसे के विवाद को लेकर दो लोगों की अलग-अलग स्थानों पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मामले की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिव शंकर चौक धनगर मोहल्ला टिकरापारा निवासी अमित टाण्डी 20 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 05 को दोपहर 01 बजे उसके मोहल्ले से गौरी गौरा का विसर्जन जुलूस निकला था जिसमें वह व उसक बडा भाई लोकेश साहू, चाचा मनोज कुमार साहू, मोहल्ले के राम कुमार साहू, प्रेम साहू, रवि निर्मलकर, तथा अन्य लोग सामिल थे । सब धुमाल पार्टी में नाचते हुए जा रहे थे ,तभी आरडीए कालोनी गेट के सामने मठपारा में पहुचे थे उसी समय शाम 5/30 बजे संजय नगर का शिबू उर्फ अफ जल 20 वर्ष आकर नाचने लगा। तुम दूसरे मोहल्ले के हो कहकर नाचने से मना करने पर आरोपी अपने फू ल पैंट के जेब से चाकू निकालकर प्रार्थी के उपर वार किया लेकिन वह बच गया। यह देख कर प्रार्थी का बड़ा भाई लोकेश साहू व रवि निर्मलकर उसे मना किये तब आरोपी शिबू उर्फ अफ जल ने हत्या करने के आशय से प्रार्थी के भाई लोकेश साहू के सिने में तथा रवि निर्मलकर के पेट में चाकू से वार कर गंभीर चोंट पहुंचाकर वहां से भाग गया। जिससे उसका भाई लोकेश साहू बेहोश होकर गिर गया जिसे अपने चाचा मनोज साहू के साथ मेकाहारा अस्पताल ले गया डाक्टर ने चेक करने पर मौत हो जाना बताया। रवि निर्मलकर को ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह शिव नगर टिकरापारा निवासी ने थाने में शिकातय दर्ज कराई है कि लक्ष्मी पुजा की रात काम से छुट्टी होने के बाद वह पैदल अपने घर जा रहा था,रात 9/30 बजे शिव नगर गौरा चौरा के पास प्रार्थी के दोस्त हरीश धु्रव को मोहल्ले का वासू ताण्डी चाकू से मार रहा था पास जाने पर उसे देखकर वासू ताण्डी वहां से भाग गया, उसी समय हरीश धु्रव का बडा भाई दिनेश धु्रव आ गया और अपनी एक्टीवा में घायल हरीश को साथ लेकर अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एक माह पूर्व नवरात्रि के समय हरीश धु्रव व अन्य लोग नवरात्रि में पैदल में डोगरगढ गये थे वहा से वापस आने के बाद प्रार्थी को हरीश धु्रव ने बताया था कि वासू ताण्डी भी डोगरगढ गया था रात में रेल्वे स्टेशन के बाहर सोये थे पैसे की बात पर दोनों में विवाद हुआ था । हरीश प्रार्थी का बचपन का दोस्त है जिसे वासू ताण्डी ने चाकू मारकर हत्या कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.