संवेदनशील क्षेत्र गोंदपल्ली के ग्रामीणों को राशन के लिए अब नहीं जाना पडे़गा कोसो दूर,जिला एवं पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को किया राशन वितरित
बीजापुर। जिला एवं पुलिस प्रशासन की तत्परता एवं जनहित कार्य से सुकमा जिले के कोंटा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंदपल्ली जैसे सुदूर क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। पूर्व में इस पंचायत के ग्रामीण जो कि राशन लेने 20-25 किलोमीटर तक जगरगुण्डा जाते थे। ग्रामीणों को सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध कराने सिलगेर में राशन दुकान का आज शुभारंभ। डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप सहित जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ए.वाष्णैव तथा जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे , जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम घनश्याम कश्यप एवं सुकमा जिले के खाद्य अधिकारी जयवर्धन ठाकुर की उपस्थिति में 298 कार्डधारी ग्रामीण परिवारों को राशन वितरण कार्य शुरु किया गया।
इस दौरान नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ए.वाष्णैव ने स्थानीय बोली में ग्रामीणों से हाल-चाल पूछा, ग्रामीणों ने गोण्डी बोली में एसपी से बात कर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सुगमतापूर्वक राशन उपलब्ध कराने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जिले के खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे ने बताया कि गोंदपल्ली में मूल पंचायत सहित 3 गांव है। जिसमें मंडीमरका एवं तिम्मापूरम शामिल है, तिम्मापूरम एवं मंडीमरका नवीन राशन दुकान से महज 2-3 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं जगरगुण्डा 20 किलोमीटर की दूरी पर है। पहले ग्रामीण जगरगुण्डा पैदल चलकर राशन लेने जाते थे। उन्हें अब काफी सुविधा मिलेगी, तीनों गांव में कुल 298 राशनकार्डधारी परिवार है। जिसे बीजापुर जिले के आवापल्ली प्रदाय केन्द्र से राशन का भण्डारण ग्राम सिलगेर में किया जा रहा है। राशन मिलने से ग्रामीणों में काफी उत्साह का वातावरण देखने को मिला विशेषकर महिलाएं इस कार्य से बेहद खुश नजर आयी। अब उन्हें राशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आज राशन वितरण के शुभारंभ के दौरान डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप एवं नवपदस्थ एसपी ए.वाष्णैव ने स्थानीय बुर्जुग ग्रामीण से राशन वितरण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ करवाया इस दौरान कार्डधारी परिवार के मुखिया बारसे हुंगी, कुंजाम बुधरी, वेट्टी हिडमा, उइका लक्खो, कुरसम सोमलू, हेमला मंगलू, उइका नंदे, पदम मासा , उइका टांगी सहित सैकड़ो राशनकार्ड धारी परिवार राशन दुकान से राशन लिये।