आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती पर गड़बड़ी की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीण
कांकेर। ग्राम पंचायत अंडी में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में धांधली को लेकर ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुँच गया। यह मामला लेनदेन कर अपात्र को पात्र बता भर्ती किये जाने का जिससे ग्राम पंचायत अंडी के ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है।कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में ग्राम पंचायत अंडी के ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी खासपारा में सहायिका भर्ती होनी है जिसमें जो पात्र अभ्यर्थी थी उसे अपात्र घोसित कर अपात्र को गुपचुप तरीके से फर्जी दस्तावेज के आधार पर नोकरी दी जा रही है। वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि महिला बाल विकास विभाग में लेनदेन की जरिये यह काम किया जा रहा जिसकी जांच कर पात्र को ही नौकरी दी जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में आवेदिका सरिता नाग राजकुमार जैन उपसरपंच, ललीता सोनवानी, अंजलि नायक, मालती भुआर्य, बिसाहू निषाद, कामिन निषाद, दुलेश्वरी साहू, सत्यवती साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे थे।
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”