25 वर्षों से शिक्षा में नवाचारी के लिए समर्पित – देवदास

Spread the love

राजिम । रायपुर दुरदर्शन के हमर पहुना कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा में प्रधानपाठक के रूप में पदस्थ संकुल समन्वयक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी , साहित्यकार, समाज सेवी ,कुशल मंच संचालक मुन्ना लाल देवदास अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान से सम्मानित देवदास ने भेंटवार्ता में कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक नवाचार की दिशा में आपदा काल में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य धारा में जोड़ें रखने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से नये नये प्रयोग किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा भी विद्यालयीन शिक्षा और शिक्षण को रूचिकर बनाने हेतु नवाचार किया जा रहा है। आगे देवदास ने अपने नवाचार की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने आज से 25 साल पहले अंकों से अक्षर बनाने की और 6 आकृति से अंग्रेजी से 26 अक्षर बनाने की सरल विधि का प्रयोग किया था जिसकी 2005 में रंगीन पत्रिका में प्रकाशित हुआ था । इसी प्रकार महाराज में आयोजित राष्ट्रीय नवाचार ‘नेशनल इन्नोवेशन कांफ्रेंस”में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व किया था । शिक्षक देवदास ने छत्तीसगढ़ के डाइट में आयोजित हर प्रशिक्षण में शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनके द्वारा कोरोना काल में यूट्यूब के माध्यम से नवाचार को जन जन तक पहुंचाने के लिए “एक कदम शिक्षा की ओर “कार्यक्रम प्रारंभ किया है बहुमुखी प्रतिभा के धनी मुन्नालाल देवदास की अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में उनके द्वारा लिखी गई आलेख हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में अब तक प्रकाशित हो चुकी है । उनकी चार छत्तीसगढ़ी शिक्षाप्रद बाल कहानियां आकाशवाणी एवं दूरदर्शन रायपुर में प्रसारित हो चुकी है इसी प्रकार सुन्दरानी विडियो वल्ड रायपुर छत्तीसगढ से अनेक गीतों का प्रसारण हो चुका है । राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक देवदास समाज कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते हुए शिक्षा एवं समाज कल्याण के लिए आज भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे है जिसके कारण उनकेे योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल प्राउड बुक आफ रिकॉर्ड में सम्मानित किया गया था ।रत्नांचल जिला गरियाबंद के अनमोल रत्न शिक्षक एवं साहित्यकार देवदास को उनके इस उपलब्धि पर पूरे जिले में हर्ष का माहौल है । इस उपलब्धि पर गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी करमन कटकर,, जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्रकार ,बीओ फिंगेश्वर चन्द्रशेखर मिश्रा, अशोक गिरी गोस्वामी, वरिष्ठ साहित्यकार परदेशी राम वर्मा, महेंद्र कुमार ठाकुर अध्यक्ष कौशिल्या शोध संस्थान छ.ग. दानसिंग निषाद जिलाध्यक्ष निषाद समाज गरियाबंद,भुनेश्वर साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज गरियाबंद, जागेश्वर साहू जिला अध्यक्ष दिव्यांग संघ,होमन लाल साहू अध्यक्ष सरपंच संघ, डॉ डॉली अजय साहू सरपंच कोपरा, गणेश डहरिया सरपंच कौन्दकेरा , लक्ष्मी साहू, मधुबाला रात्रे, रोहित साहू, चन्द्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य, डॉ आनंद मतावले, पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, योगेश साहू उपाध्यक्ष, उमेश श्रीवास उपाध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारतीय गरियाबंद,टीकम सेन अध्यक्ष प्रयाग साहित्य समिति विरेन्द्र साहू अध्यक्ष रत्नांचल साहित्य परिषद जिला गरियाबंद, तुकाराम कंसारी,संतोष मंडल , जितेन्द्र सुकुमार थानू निषाद, युवा साहित्यकार,मम राजीवलोचन जिला मानस संघ के सभी सदस्यों की ओर से देवदास के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं ।

“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.