The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhUncategorized

योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए विधायक ने ली समीक्षा बैठक, जनसमस्या निवारण के लिए अधिकारी फील्ड में करें काम: वोरा

Spread the love


दुर्ग।
शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल आयुक्त हरेश मंडावी,एमआईसी प्रभारी, लोनिवि के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास व स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजेन्द्र खंडेलवाल की उपस्थिति में हुई समीक्षा बैठक में वोरा ने सभी विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों व जनहितैषी कार्यक्रम की क्रमबद्ध जानकारी ली।
टीकाकरण तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों की ली जानकारी
45 चॉइस सेंटरों से बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत शहर में टीकाकरण की स्थिति एवं तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अब तक शहर में 1 लाख 82 हजार टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के लिए जिला अस्पताल एवं चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में अतिरिक्त ऑक्सिजन बेड एवं आईसीयू बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। सीजी टीका द्वारा लगाए गए प्रथम डोज़ के बाद केंद्र के कोविन पोर्टल से द्वितीय डोज़ में आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए हेल्पलाइन 07882210773 जारी किया गया है।
वोरा ने सीजीएमएससी के अधिकारियों को पोटिया एवं धमधा नाका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्य मार्ग निर्माण में तेजी लाने एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश
वोरा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को 64 करोड़ की लागत से चल रहे मुख्यमार्ग निर्माण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि नेहरू नगर चौक से मालवीय चौक तक डिवाइडर निर्माण पूर्ण हो चुका है जहां सेंटर विद्युत पोल लगाने का काम शुरू कराया जाए ताकि आवागमन में जनता को अंधेरे से निजात मिल सके। साथ ही मुख्यमंत्री सुगम सड़क, बोरसी रुआबंधा मार्ग निर्माण जल्द प्रारंभ कराए जाएं।
शहर को मिलेगा नया स्टेडियम, स्वीमिंग पूल। तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण
वोरा ने बताया कि शहर में जल्द ही अनुकूल स्थल का चयन कर 5 करोड़ से आउटडोर स्टेडियम, 5 करोड़ की लागत से अंतराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल बनने के साथ ही 8.5 करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख तालाबों का संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। शहर के 60 वार्डों के मूलभूत विकास कार्यों एवं राजीव आश्रय, मोहल्ला क्लिनिक, वार्ड कार्यालय, निराश्रित पेंशन, प्रधानमंत्री आवास जैसी महती योजनाओं की समीक्षा कर वोरा ने निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, कामकाजी महिला हॉस्टल, अमृत मिशन, नाला नाली निर्माण में तेजी लाने एवं शहर में कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के विशेष निर्देश दिए।

”संध्या सिंह की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *