ग्राम पंचायत बगौद की महिला सरपंच की मनमानी व दबांगई से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
“दीपक साहू की रिपोर्ट”
धमतरी। धमतरी जिले के जनपद पंचायत कुरूद के ग्राम पंचायत बगौद में सरपंच की मनमानी और दबंगई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परेशान ग्रामीण लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होनें कलेक्टर पीएस एल्मा से मुलाकात कर महिला सरपंच की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच मीनाक्षी साहू द्वारा मनमानी करते हुए गांव के निस्तारी तालाबों की विधिवत नीलामी नहीं कराई गई। और कुछ लोगों को बेच दिया गया। इससे ग्राम पंचायत बगौद को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उपसरपंच मनीष चंद्राकर समेत 12 अन्य गांव वालों ने यह भी बताया कि सरपंच मीनाक्षी साहू द्वारा ग्राम पंचायत की संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके बारे में पूछताछ करने पर महिला सरपंच द्वारा उपसरपंच के साथ अभद्रता की गई है। इस मामले में धमतरी जिला के कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि सरपंच के खिलाफ शिकायत मिली है, उसकी जांच कर कार्रवाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।