यातायात के नियमों का उल्घंन करना वाहनों चालकों को पड़ेगा भारी,ट्रैफिक पुलिस करेंगी कड़ी कार्रवाई
दुर्ग।यातायात के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है।दुर्ग ट्रैफिक पुलिस नेशनल हाईवे-53 पर सघन चेकिंग करके जांच शुरु कर दी है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहे हैं। इससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
खासकर एनएच पर चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट,तेज गति,नशे में वाहन चलाने,बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने और यातायात संकेतों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
यातायात पुलिस दुर्ग शुक्रवार से एनएच व अन्य चौक चौराहों सघन चेकिंग अभियान शुरु कर दी है। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।